पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी कर सरकार ने आम लोगों की जेब पर फिर करारी चोट की है। सरकार ने पेट्रोल में 7.50 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। इससे सुरसा की तरह बढ़ रही महंगाई का और बढ़ना तय है। सरकार दाम बढ़ाने के पीछे कारण डॉलर के मुकाबले रुपए की बिगड़ी सेहत को दे रही है। हालांकि सरकार के अलावा उनके सहयोगी दल भी यह मान रहे हैं कि कहीं न कहीं सरकारी नीतियों में खामियां हैं जिनके चलते महंगाई बढ़ती जा रही है। ममता बनर्जी ने भी साफ किया है कि सरकार अपने सहयोगियों को विश्वास में नहीं ले रही है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल अब कोलकाता में 77.53 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में 73.14 रुपए प्रति लीटर, बंगलूरू में 81 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 78.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है।