टीवी विज्ञापन में अपने 'आमसूत्र' से प्रशंसकों को लुभाने वाली कैटरीना कैफ पर जब हेल्दी डाइट की बात आती है तो वह 'ब्रोकलीसूत्र' को ही अपनती हैं। फिल्म 'तीस मार खां' के दौरान कैटरीना का ब्रोकली के प्रति लगाव खुलकर आया। वह बताती हैं कि महिलाओं के लिए ब्रोकली बहुत सेहतमंद है क्योंकि यह उनकी कोशिकाओं को नियंत्रित रखती है।
कैट के अनुसार, वह कभी भी साइज जीरो फिगर की हिमायती नहीं रही हैं। उनका पसंदीदा भोजन पिज्जा, पक़ौड़ा व मछली है लेकिन वह संतुलित खान-पान पर यकीन रखती हैं।