राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा का नाम मुख्य तौर पर सामने आ रहा है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता ने पीए संगमा को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने किया है। जयललिता ने आदिवासी नेता संगमा के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत माकपा महासचिव प्रकाश करात, भाकपा नेता एबी बर्धन, टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिरोमणि अकाली दल नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बातचीत की है।
1 सितंबर 1947 को जन्मे पूर्णो अगितोक संगमा लोकसभा के स्पीकर और मेघालय के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। संगमा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। संगमा आठ बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं।