डॉक्टरों के अनुसार स्पर्म दान करने में कोई बुराई नहीं। दरअसल किसी व्यक्ति के शरीर में नियमित तौर पर स्पर्म और एग बनते रहते हैं। बनने के कुछ ही समय बाद ये स्पर्म और एग यूं ही व्यर्थ चले जाते हैं। ऐसे में अगर इन व्यर्थ चले जाने वाले स्पर्म या एग के दान से किसी निसंतान की बगिया खिल सके तो कोई बुराई नहीं है। खासकर तब जब दान करने से शरीर पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता।