सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान विदेशी भक्तों को देखकर बाबा बेकाबू हो गए। इस संत पर होली का रंग ऐसा चढ़ा कि एक विदेशी महिला और उसके जवान बेटे को मंच पर बुलवा लिया और अपनी तारीफ करवाने लगे। विदेशी युवक ने बापू को अपना पिता कहा तो बापू बेकाबू हो गए। उन्होंने विदेशी महिला से कहा - कहो मैं बापू से प्यार करती हूं बापू बहुत हॉट हैं। बात यहां भी नहीं रुकी। बापू ने इस महिला के बेटे से पूछा कि यदि मैं तुम्हारा बाप हूं तो तुम्हारी मां क्या है मेरी? एक संत के मुंह से ऐसी लंपट बातें कितनी शोभनीय है?
बापू का जवाब
इस संबंध में आश्रम की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।
सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान विदेशी भक्तों को देखकर बाबा बेकाबू हो गए। इस संत पर होली का रंग ऐसा चढ़ा कि एक विदेशी महिला और उसके जवान बेटे को मंच पर बुलवा लिया और अपनी तारीफ करवाने लगे। विदेशी युवक ने बापू को अपना पिता कहा तो बापू बेकाबू हो गए। उन्होंने विदेशी महिला से कहा - कहो मैं बापू से प्यार करती हूं बापू बहुत हॉट हैं। बात यहां भी नहीं रुकी। बापू ने इस महिला के बेटे से पूछा कि यदि मैं तुम्हारा बाप हूं तो तुम्हारी मां क्या है मेरी? एक संत के मुंह से ऐसी लंपट बातें कितनी शोभनीय है?
बापू का जवाबइस संबंध में आश्रम की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।