केंद्र सरकार ने कहा है कि केरल के तट से सटे अरब सागर में दो मछुआरों को गोली मारने के सिलसिले में गिरफ्तार इटली के मालवाहक जहाज के सुरक्षा कर्मियों पर मुकदमा भारतीय कानून के अनुसार ही चलेगा और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूं कि हमने बार-बार अपनी स्थिति स्पष्ट की है कि इन दो मरीनों पर देश का कानून ही लागू होगा। उन्हें मुकदमे की प्रक्रिया से गुजरना होगा और भारतीय अदालत में निर्दोष साबित होना होगा। हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे।"
कृष्णा ने कहा, "हम राज्य सरकार के साथ सम्पर्क में हैं और हमने राज्य सरकार से कहा है कि वह इस मामले में जो भी उचित समझे, कदम उठाए।"
कृष्णा की यह प्रतिक्रिया इटली के राष्ट्रपति जिऑर्जियो नेपोलितानो के इस दावे के बाद आयी है कि दो इतालवी मरीनों- मैस्सीमिलियानो लैटोर और सल्वाटोर गिरोने को भारत में 'अनुचित तरीके से' हिरासत में लिया गया।
इटली के मालवाहक जहाज 'एनरिका एलेक्सी' के सुरक्षाकर्मियों लैटोर और गिरोने ने इस साल फरवरी में केरल में अलापुझा तट के करीब अरब सागर में भारतीय मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर गोली चला दी थी, जिसमें दो मछुआरों- अजेश बिंकी (25) और गैलेस्टाइन (45) की मौत हो गई।
केंद्र सरकार ने कहा है कि केरल के तट से सटे अरब सागर में दो मछुआरों को गोली मारने के सिलसिले में गिरफ्तार इटली के मालवाहक जहाज के सुरक्षा कर्मियों पर मुकदमा भारतीय कानून के अनुसार ही चलेगा और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूं कि हमने बार-बार अपनी स्थिति स्पष्ट की है कि इन दो मरीनों पर देश का कानून ही लागू होगा। उन्हें मुकदमे की प्रक्रिया से गुजरना होगा और भारतीय अदालत में निर्दोष साबित होना होगा। हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे।"
कृष्णा ने कहा, "हम राज्य सरकार के साथ सम्पर्क में हैं और हमने राज्य सरकार से कहा है कि वह इस मामले में जो भी उचित समझे, कदम उठाए।"
कृष्णा की यह प्रतिक्रिया इटली के राष्ट्रपति जिऑर्जियो नेपोलितानो के इस दावे के बाद आयी है कि दो इतालवी मरीनों- मैस्सीमिलियानो लैटोर और सल्वाटोर गिरोने को भारत में 'अनुचित तरीके से' हिरासत में लिया गया।
इटली के मालवाहक जहाज 'एनरिका एलेक्सी' के सुरक्षाकर्मियों लैटोर और गिरोने ने इस साल फरवरी में केरल में अलापुझा तट के करीब अरब सागर में भारतीय मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर गोली चला दी थी, जिसमें दो मछुआरों- अजेश बिंकी (25) और गैलेस्टाइन (45) की मौत हो गई।