मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक किशोरी को सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसके बयान पर पुलिस ने दो नाबालिगों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस को दी शिकयत में खुरई थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने आरोप लगाया है कि रविवार शाम जब वह शौच के लिए गई थी, तभी चार लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपियों में से दो बालिग- मुकेश अरै मुरलीधर के अतिरिक्त दो नाबालिग भी हैं। उन्होंने सोमवार सुबह किशोरी के घर पहुंचकर उसे आग लगा दी। नाबालिग आरोपियों की उम्र आठ और 10 साल है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एस. एस. सोलंकी ने बताया कि किशोरी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि किशोरी से रविवार को सामूहिक बलात्कार हुआ था और सोमवार को उसने स्वयं आग लगा ली। मामले की आगे जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।