लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   shivraj-chauhan-supported-Ramdev-and-Anna-hazare

रामदेव और अन्ना को शिवराज का समर्थन

भोपाल/एजेंसी Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
shivraj-chauhan-supported-Ramdev-and-Anna-hazare
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा कालेधन को वापस लाने और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम का समर्थन करते हुए कहा है कि कालेधन और भ्रष्टाचार की वजह से देश की विकास दर गिर गई है।


चौहान ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कालाधन देश में वापस लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान से कोई भी असहमत नहीं हो सकता। इन दोनों ही मसलों पर केंद्र सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए, क्योंकि आज देश की विकास दर गिर गई है, निवेश डगमगा रहा है। यह स्थिति देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।


चौहान ने कहा कि दुनिया में भारत व चीन ही दो ऐसे देश थे, जिनकी विकास दर काफी ऊंची थी, मगर आज हमारे देश ने उस दर्जे को खो दिया है। उन्होंने कहा कि वह रामदेव व अन्ना हजारे की मुहिम के साथ हैं, क्योंकि यह देशहित में है।

राज्य में गेहूं की खरीद में गड़बड़ी और गरीबों के हिस्से यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं को भी समर्थन मूल्य पर बेचने के कांग्रेस के आरोपों पर चौहान ने कहा कि कांग्रेस के साथियों ने पहले खरीद को प्रभावित करने के लिए बोरों की आपूर्ति में बाधा खड़ी की। उसके बाद आंदोलन का मन बनाया। जब इसमें सफलता नहीं मिली तो अब खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों का एक-एक दाना खरीदा है। कांग्रेस राज्य में गेहूं के उत्पादन पर सवाल उठाकर किसानों के उस श्रम का भी अपमान कर रही है, जिसके बल पर उन्होंने गेहूं की रिकार्ड पैदावार की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed