लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   Urdu-Wikipedia-NCPUAL-will-start-soon

एनसीपीयूएल जल्द शुरू करेगा उर्दू विकिपीडिया

नई दिल्ली/अमर उजाला ब्यूरो Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
Urdu-Wikipedia-NCPUAL-will-start-soon
मानव संसाधन मंत्रालय के आधीन कार्यरत राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद (एनसीपीयूएल) उर्दू के ई-कंटेंट तैयार कराने के साथ ही इसका विकिपीडिया संस्करण भी जल्द ही शुरू करने जा रहा है। एनसीपीयूएल के निदेशक ख्वाजा इकराम ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि वेबसाइट आधारित विकिपीडिया दुनिया भर की सूचनाओं का प्रमुख हब बन चुका है। विश्व की विभिन्न भाषाओं में यहां पर जानकारियां दर्ज की गई हैं। चूंकि यहां उपलब्ध तमाम जानकारियां लोगों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं पर आधारित होती हैं इसलिए उनमें तमाम खामियां व गलतियां भी होती हैं।


वर्तमान में विकिपीडिया का उर्दू संस्करण सूचनाओं के मामले में काफी पीछे है। इससे उर्दू भाषा के जानकारों को काफी दिक्कतें पेश होती हैं। एनसीपीयूएल ने अपना विकी इनसाइक्लोपीडिया तैयार करने का निर्णय लिया है। ख्वाजा इकराम ने बताया कि उर्दू विकी इनसाइक्लोपीडिया जहां उर्दू साहित्य तथा भाषा संबंधी जानकारियों को उपलब्ध कराने पर जोर देगा। साथ ही जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियों इस पर उपलब्ध कराएगा।

इस विकिपीडिया पर पाठकों की ओर से आने वाली सूचनाओं को जांचने परखने व दुरुस्त करने के लिए एक टीम काम करेगी। उस टीम द्वारा सूचनाओं को परखने के बाद ही उसे आनलाइन पाठकों के लिए जारी किया जाएगा। जिससे जानकारी हासिल करने वालों को गलत सूचनाओं के कारण परेशानी न उठानी पड़े।

उन्होंने बताया कि हम इसकी तैयारी शुरू कर चुके हैं। हम पहले से उपलब्ध उर्दू इनसाइक्लोपीडिया के डिजिटल संस्करण को तैयार करा रहे हैं। इसे हम विकिपीडिया की शुरुआत के साथ ही अटैच कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed