लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   Tips-to-eliminate-polio-from-India-to-Pakistan

पोलियो खात्मे के लिए भारत ने दिए टिप्स

नई दिल्ली/अमर उजाला ब्यूरो Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
Tips-to-eliminate-polio-from-India-to-Pakistan
पाकिस्तान में पोलियो अब भी गंभीर समस्या बना हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी पीएम की विशेष सहायक और पोलियो उन्मूलन से जुड़ीं शाहनाज वजीर अली ने बृहस्पतिवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से मुलाकात कर पोलियो के खात्मे के गुर सीखे।


इस मौके पर आजाद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों, डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों की कमी जैसे मुददे दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है। पोलियो पर काबू पाना भारत के लिए बड़ी चुनौती थी। प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देते हुए आजाद ने बताया कि पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के दिन भारत 17 करोड़ बच्चों को दवा पिलाता है। पोलिया अभियान में सक्रिय निगरानी तंत्र के अलावा 24 लाख स्वयंसेवी, 1.5 लाख सुपरवाइजर इस काम में लगे हैं।


शाहनाज वजीर के नेतृत्व में नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनौतियों के बावजूद पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा पोलियो से निपटने में की गई प्रगति की सराहना की। अली ने कहा कि भारत ने पोलियो पर जो रणनीति अपनाई है वह किसी भी देश के लिए सीखने लायक है।

अफगानिस्तान और नाइजीरिया के अलावा पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से शामिल हैं, जो पोलियो का सामना कर रहे हैं। 2012 में अब तक पाकिस्तान में पोलियो के 15 मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जबकि 2011 में 198 मामले सामने आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed