पुलिस ने एक 20 वर्षीय सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। यह युवक सुनसान इलाके में सोने वाले लोगों को निशाना बनाता था। 29 मई को गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान पूजाप्पा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि युवक सुनसान स्थानों पर सो रहे लोगों के सिर पर पत्थरों से वार करता था और उनके पास मौजूद नकदी और अन्य मूल्यवान वस्तुएं लेकर फरार हो जाता था। हाल ही में शहर में हुई दो ऐसी हत्याओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने करीब 160 लोगों से पूछताछ के बाद पूजाप्पा को गिरफ्तार किया।