उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र में आज एक नाव के गंगा नदी में पलटने से 11 लोगों के डूबकर मरने की आशंका है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चार लोगों के शव मिल गये हैं जबकि गोताखोर बाकी लोगों की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने तीन लोंगों को डूबने से बचा लिया जिन्हे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाव में सवार छह लोग तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 11 बजे क्षेत्र के बल्लीपुरवा गांव के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब सिमरा गांव के आज्ञाप्रसाद दुबे परिजनों समेत गंगा पूजा के लिये नाव द्वारा नदी के पार जा रहे थे। नाव में परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा बैंड वाले भी सवार थे।
विवाह संस्कार के बाद प्रथा के अनुसार ये लोग गंगा में. आरपार का माला. चढाने की रीति निभा रहे थे कि इस बीच बल्लीपुरवा घाट से कुछ मीटर पहले नाव असंतुलित होकर पलट गयी।