लोकसभा सचिवालय ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की विदेश यात्राओं के बारे में प्रकाशित समाचारों पर कहा है कि ये दौरे सैरसपाटे के मकसद से नहीं बल्कि राजकीय दायित्वों के निर्वहन के लिए किए गए थे।
बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति में लोकसभा सचिवालय ने इन आशय के समाचारों को पाठकों को भ्रमित करने का प्रयास करार दिया है। इसके अनुसार इन समाचारों की शब्दावली से लगता है कि ये दौरे सैरसपाटे के लिए किए गए थे। सच तो यह है कि लोकसभा अध्यक्ष के विदेश दौरे उनके राजनयिक दायित्वों का ही हिस्सा थे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि श्रीमती कुमार के इन दौरों में सभी राजनीतिक दलों के सांसद शामिल रहे हैं। इन सभी को प्रथम श्रेणी की हवाई यात्रा का अधिकार है जबकि इन्होंने ज्यादातर इकोनॉमी क्लास में यात्रा की।
कुछ समाचारपत्रों में प्रकाशित रिपोर्टों में कहा गया है कि श्रीमती कुमार ने अपने 35 माह के कार्यकाल में 29 बार विदेश यात्राएं की, जिन पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।