रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक को एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को जमानत दे दी।
उन पर अमेरिकी महिला जोहैल हमीद के साथ छेड़खानी और उनके मंगेतर साहिल पीरजादा के साथ मारपीट करने के आरोप है।
अदालत ने ल्यूक को अपने पासपोर्ट जमा करने और देश न छोड़ने का आदेश दिया है। साथ ही ल्यूक को जांच में सहयोग करने की हिदायत दी गई है।