विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   mulayam again remarks on firing a kar sevaks

'गोली नहीं चलवाता तो मुसलिमों का भरोसा टूट जाता'

Updated Fri, 07 Feb 2014 01:34 PM IST
mulayam again remarks on firing a kar sevaks

कारसेवकों पर गोली चलवाने के फैसले पर 2013 में अफसोस जताने के एक साल बाद सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस मुद्दे पर अपने तेवर फिर से तल्ख किए।



उन्होंने कहा कि 1990 में उन्होंने अयोध्या में गोली चलवाई और 16 जानें भी गईं। उस समय यदि वह ऐसा नहीं करते तो देश के मुसलमानों का सपा से विश्वास टूट जाता।


मुलायम ने कहा कि भाजपा उन्हें इसलिए भी हमेशा याद रखेगी कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की खूब पिटाई हुई थीं।

केंद्र में बनेगी तीसरे मोर्चे की सरकार

mulayam again remarks on firing a kar sevaks
बृहस्पतिवार को करहल में मुलायम सिंह यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सबसे अधिक सीटें होगी और इसी की सरकार बनेगी।

मुलायम ने कहा कि सपा देश हित में तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर कोई शर्त रखने के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक हैं, लोकसभा में कई मुद्दों पर नेता विरोधी दल और कांग्रेस के मंत्री बंद कमरे में बात कर वापस आ जाते हैं।

केंद्र और मोदी पर तीखा हमला

mulayam again remarks on firing a kar sevaks
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें और अखिलेश को जेल भेजने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन नौ साल तक चली सीबीआई जांच के बाद वह पाक साफ निकले।

नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने जो किया, वह गुजरात तो क्या किसी प्रदेश की सरकार नहीं कर सकी है। मोदी उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दे सके।

तो लोग टीवी देखना बंद कर देंगे

mulayam again remarks on firing a kar sevaks
मुलायम ने कहा कि नाई, कुम्हार, तेली, बिंद, राजभर जैसी 17 छोटी जातियों को सम्मान व अधिकार दिलाने का काम सपा ही कर रही है।

मैनपुरी का चुनाव जनता के हवाले करते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश में चुनाव प्रचार करना है ऐसे में जिले के लोग उनका चुनाव लड़ें और जीत के अंतर को भी बढ़ाने का काम करें।

मुलायम सिंह ने कहा कि चैनल वाले ऐसे ही झूठी और भ्रामक खबरें चलाते रहे तो लोग टीवी देखना बंद कर देंगे। प्रिंट मीडिया में खबरें ठीक आती हैं इसीलिए लोग अखबारों को अधिक विश्वसनीय मानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें