{"_id":"cb4bee5c1da50efdb999c1cf4ba4e58b","slug":"mulayam-again-remarks-on-firing-a-kar-sevaks","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'गोली नहीं चलवाता तो मुसलिमों का भरोसा टूट जाता'","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
कारसेवकों पर गोली चलवाने के फैसले पर 2013 में अफसोस जताने के एक साल बाद सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस मुद्दे पर अपने तेवर फिर से तल्ख किए।
उन्होंने कहा कि 1990 में उन्होंने अयोध्या में गोली चलवाई और 16 जानें भी गईं। उस समय यदि वह ऐसा नहीं करते तो देश के मुसलमानों का सपा से विश्वास टूट जाता।
मुलायम ने कहा कि भाजपा उन्हें इसलिए भी हमेशा याद रखेगी कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की खूब पिटाई हुई थीं।
केंद्र में बनेगी तीसरे मोर्चे की सरकार
बृहस्पतिवार को करहल में मुलायम सिंह यादव एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सबसे अधिक सीटें होगी और इसी की सरकार बनेगी।
मुलायम ने कहा कि सपा देश हित में तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर कोई शर्त रखने के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक हैं, लोकसभा में कई मुद्दों पर नेता विरोधी दल और कांग्रेस के मंत्री बंद कमरे में बात कर वापस आ जाते हैं।
केंद्र और मोदी पर तीखा हमला
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें और अखिलेश को जेल भेजने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन नौ साल तक चली सीबीआई जांच के बाद वह पाक साफ निकले।
नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने जो किया, वह गुजरात तो क्या किसी प्रदेश की सरकार नहीं कर सकी है। मोदी उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दे सके।
तो लोग टीवी देखना बंद कर देंगे
मुलायम ने कहा कि नाई, कुम्हार, तेली, बिंद, राजभर जैसी 17 छोटी जातियों को सम्मान व अधिकार दिलाने का काम सपा ही कर रही है।
मैनपुरी का चुनाव जनता के हवाले करते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश में चुनाव प्रचार करना है ऐसे में जिले के लोग उनका चुनाव लड़ें और जीत के अंतर को भी बढ़ाने का काम करें।
मुलायम सिंह ने कहा कि चैनल वाले ऐसे ही झूठी और भ्रामक खबरें चलाते रहे तो लोग टीवी देखना बंद कर देंगे। प्रिंट मीडिया में खबरें ठीक आती हैं इसीलिए लोग अखबारों को अधिक विश्वसनीय मानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।