राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उन तीन सनसनीखेज खतों की ब्रिटेन में अगले हफ्ते नीलामी होगी, जिसमें उन्होंने अपने बड़े बेटे हरिलाल के व्यवहार को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की थी।
श्रोपशायर काउंटी स्थित मुलोक के नीलामीकर्ताओं को बापू द्वारा जून 1935 में लिखे इन 3 खतों के सेट के लिए 50 हजार से 60 हजार पाउंड मिलने की उम्मीद है।