Hindi News
›
India News
›
Bihar cm Nitish, Stalin, Pawar among Opposition leaders to attend Karnataka swearing-in
{"_id":"64683485cde6bc414207fbd7","slug":"bihar-cm-nitish-stalin-pawar-among-opposition-leaders-to-attend-karnataka-swearing-in-2023-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka: उद्धव-अखिलेश समेत ये बड़े नेता शपथ ग्रहण में होंगे शामिल, पर न्योता न मिलने पर इस राज्य के CM नाराज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Karnataka: उद्धव-अखिलेश समेत ये बड़े नेता शपथ ग्रहण में होंगे शामिल, पर न्योता न मिलने पर इस राज्य के CM नाराज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Sat, 20 May 2023 09:31 AM IST
कर्नाटक को आखिरकार आज अपना मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिल जाएगा। आज यानी 20 मई को होने वाले कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख विपक्षी नेता शामिल होंगे। हालांकि, इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, केरल के सीएम पिनाराई विजयन और बीएसपी की प्रमुख मायावती को आमंत्रित नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि विपक्षी एकता को दर्शाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और कई नेता समारोह में पहुंचेंगे। बता दें, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के मकसद से विपक्षी नेता एकजुट हो रहे हैं।
ये नेता होंगे शामिल
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। उनकी जगह पार्टी के नेता काकोली घोष दस्तीदार शिरकत करेंगे। वहीं, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जिन लोगों को शपथ समारोह में आमंत्रित किया है उनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कुछ अन्य विपक्षी नेता शामिल हैं।
कांग्रेस की आलोचना
हालांकि, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को निमंत्रण न देने पर सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कांग्रेस की आलोचना की है। एलडीएफ के संयोजक ईपी जयराजन ने कहा कि कांग्रेस के इस कदम ने साबित कर दिया है कि वह भाजपा के खिलाफ देश की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को एक साथ लाने के मिशन को पूरा नहीं कर सकती है।
सिद्धारमैया से पुरानी दोस्ती
अगले साल भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता पर जोर दे रहे नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बताया था कि वह शपथ समारोह में शामिल होंगे। कुमार ने कहा था कि यह कर्नाटक विधानसभा चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव था। उन्हें समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आमंत्रित किया है। साथ ही उनकी सिद्धारमैया से पुरानी दोस्ती है। इसलिए वह शपथ समारोह में शामिल होंगे। हालांकि, नीतिश ने बिहार में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि समारोह से वापस आने के बाद फैसला किया जाएगा।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतना राहत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह विपक्षी एकता की एकजुटता का उदाहरण बन सकता है। वहीं, राजनीतिक विश्लेषक रामकृष्ण उपाध्याय ने कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए एक बड़ी राहत है। साथ ही, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक पर्यवेक्षक विश्वेश्वर भट ने कहा कि विपक्षी नेताओं को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण कांग्रेस द्वारा अपनी राष्ट्रव्यापी उपस्थिति बहाल करने के प्रयासों में एक शानदार कदम है। कांग्रेस भी विपक्षी एकता के लिए कर्नाटक से संकेत भेज रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।