Hindi News
›
Chhattisgarh
›
yuzvendra chahal viral video on dressing room and food-chart
{"_id":"63cbb835296e13256c5f00ca","slug":"yuzvendra-chahal-viral-video-on-dressing-room-and-food-chart-2023-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ 2nd ODI: युजवेंद्र ने किया ड्रेसिंग रूम का सर्वे, दिखाया खाने का मेन्यू, फिर रोहित ने दिया ये जवाब","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
IND vs NZ 2nd ODI: युजवेंद्र ने किया ड्रेसिंग रूम का सर्वे, दिखाया खाने का मेन्यू, फिर रोहित ने दिया ये जवाब
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Sat, 21 Jan 2023 09:33 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच चल रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस की हर तरफ दीवानगी देखने को मिल रही है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच चल रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस की हर तरफ दीवानगी देखने को मिल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच को जीतने के लिए आज इंडिया टीम जी-जान लगा देगी। इंडिया टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला पाया था। अब बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युजवेंद्र चहल ड्रेसिंग रूम का दीदार कराते हुए नजर आ रहे हैं।
दिखा ड्रेसिंग रूम का नजारा
वीडियो में वो खाने का मेन्यू दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बीसीसीआई की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है। उसमें वो शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का नजारा दिखाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में वो कह रहे हैं कि आज 'चहल टीवी' पर कोई प्लेयर नहीं आएंगे, बल्कि आज हम आपको ड्रेसिंग रूम का सर्वे कराएंगे। बैठने की व्यवस्था काफी बेहतर है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
ईशान किशन से पूछा, कैसे लगाया दोहरा शतक
युजवेंद्र स्टार बल्लेबाज ईशान किशन से दोहरा शतक लगाने के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। इस पर किशन कहते हैं उन्होंने मुझे दोहरा शतक लगाने में मदद की। वहीं कहा कि ग्राउंड में जाकर शांत रहें, फिर चहल कहते हैं कि वह बांग्लादेश में नहीं थे। इस पर दोनों जोरदार ठहाका लगाते हैं। इस दौरान युजवेंद्र ने ड्रेसिंग रूम के मसाज टेबल को भी दिखाते हुए बताया कि जब खिलाड़ियों को जरूरत होती है, तो उनका यहीं पर मसाज होता है।
'तेरा फ्यूचर अच्छा है'
वीडियो में दिखाया कि भारतीय खिलाड़ियों को किस तरह का खाना दिया जाता है। इस दौरान इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा कहते हैं कि तेरा फ्यूचर अच्छा है । इस पर चहल जमकर ठहाके लगाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।