Hindi News
›
Rajasthan
›
Troubled by the beating of family members couple ate sulphas in bharatpur husband died
{"_id":"64553ff2e67ce51fa00988c7","slug":"troubled-by-the-beating-of-family-members-couple-ate-sulphas-in-bharatpur-husband-died-2023-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur: ससुर सहित अन्य परिजनों की मारपीट से परेशान दंपती ने खाया सल्फास, पति की मौत; पत्नी का इलाज जारी","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Bharatpur: ससुर सहित अन्य परिजनों की मारपीट से परेशान दंपती ने खाया सल्फास, पति की मौत; पत्नी का इलाज जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: जलज मिश्रा
Updated Fri, 05 May 2023 11:12 PM IST
मेवात के बुडली गांव के रहने वाले इरफान (29) और उसकी पत्नी तालिमा (28) का गांव के ही फकरु, उमर और भोंदू से झगड़ा हो गया था। शुक्रवार सुबह मारपीट करने वाले लोग पति-पत्नी के रिश्ते में ससुर, चचिया ससुर सहित अन्य परिजन थे।
भरतपुर के सीकरी कस्बे में ससुर सहित अन्य परिजनों की पिटाई से आहत होकर एक शौहर और उसकी बेगम ने जहर की गोलियां खा ली। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल महिला का इलाज जारी है। मामला भरतपुर के मेवात इलाके का है।
यह है पूरा मामला
मेवात के बुडली गांव के रहने वाले इरफान (29) और उसकी पत्नी तालिमा (28) का गांव के ही फकरु, उमर और भोंदू से झगड़ा हो गया था। शुक्रवार सुबह मारपीट करने वाले लोग पति-पत्नी के रिश्ते में ससुर, चचिया ससुर सहित अन्य परिजन थे। आसपास के लोगों के अनुसार, आए दिन दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट होता रहता है। इसी वजह से परेशान होकर पति पत्नी ने सल्फास की गोलियां खा लीं। गोलियां खाने के बाद दोनों को उल्टियां शुरू हो गई। यह देख परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां से उन्हें अलवर रेफर कर दिया।
इरफान ने 3 सल्फास की गोलियां खाई
परिजन दोनों को लेकर अलवर अस्पताल पहुंचे। अलवर में इलाज के दौरान इरफान की मौत हो गई। फिलहाल, तालिमा का इलाज जारी है। तालिमा ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि, इरफान ने 3 सल्फास की गोलियां खाई थी और तालिमा ने 2 गोलियां खाई है। पहले इरफान ने गोलियां खाईं बाद में महिला ने गोलियां खाईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जो बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
महिला तालिमा के पुलिस ने लिए पर्चा बयान
जहरीला पदार्थ खाने वाली महिला तालीमा के होश में आने पर उसने पुलिस को शिकायत की। महिला ने बताया कि उसके ससुर और चचिया ससुर के लड़के आए दिन उन्हें परेशान करते हैं और मारपीट करते हैं। इस वजह से हम दोनों पति पत्नी ने परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। सल्फास खाने के बाद मुझे तो उल्टियां होने लगी, लेकिन पति को उल्टी नहीं हुई। उल्टियां देख परिजनों को पता चला कि हमने सुसाइड की कोशिश की और वह हमें लेकर अस्पताल आए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।