Hindi News
›
Shahdol
›
Shahdol Crime 70 year old man raped minor girl
{"_id":"6455fd859a724839e00391eb","slug":"shahdol-crime-70-year-old-man-raped-minor-girl-2023-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol Crime: 70 साल के व्यक्ति ने नाबालिग बच्ची से किया दुष्कर्म, मिठाई खिलाने के बहाने घर में बुलाया","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Shahdol Crime: 70 साल के व्यक्ति ने नाबालिग बच्ची से किया दुष्कर्म, मिठाई खिलाने के बहाने घर में बुलाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 06 May 2023 12:41 PM IST
शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में एक हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक 70 साल के व्यक्ति ने 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है।
शहडोल जिले में इन दिनों मासूम सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं, अब 70 साल का बुजुर्ग हैवान बन गया और 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मार देने की धमकी दी। परिजनों के साथ बच्ची पुलिस के पास पहुंचकर आप बीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, गांव में नाबालिग बच्ची खेल रही थी। तभी आरोपी ददन की गंदी नजर उस पर पड़ी और उसे मिठाई खिलाने के बहाने अपने घर के अंदर बुला लिया। उसी दौरान गांव का एक शख्स बच्ची को अंदर जाते देख रहा था। बच्ची के परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे कि वह कहां गई। दो घंटे तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो परिजन हताश हो गए। तभी देख रहे शख्स ने बच्ची के परिजनों से बताया कि बालिका ददन के घर जाते देखी गई है।
परिजन बताए पते पर पहुंचकर दरवाजा खोल अंदर घुसे और मासूम को देखा तो वह सहमी हुई चुपकर एक किनारे बैठी हुई थी। जब परिजन बच्ची से पूछताछ किए तो वह पूरा घटनाक्रम बताई। उसके बाद बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस परिजन और पीड़िता की शिकायत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जयसिंह नगर थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया है कि मामले पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।