Hindi News
›
Bihar
›
Seven shops gutted in fire in town police station area in Sitamarhi, loss of around Rs 60 lakh
{"_id":"640dabb6321643a36906ceeb","slug":"seven-shops-gutted-in-fire-in-town-police-station-area-in-sitamarhi-loss-of-around-rs-60-lakh-2023-03-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitamarhi: नगर थाना इलाके में आग लगने से चपेट में आईं सात दुकानें, करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Sitamarhi: नगर थाना इलाके में आग लगने से चपेट में आईं सात दुकानें, करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 12 Mar 2023 04:08 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बिहार में सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला बस स्टैंड के पूर्वी छोर पर भीषण आग लगने से सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने से सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला बस स्टैंड के पूर्वी छोर की है। उक्त घटना शनिवार की रात करीब 10:30 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात पूरा सन्नाटा पसरा हुआ था कि तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने आसपास की सात दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है कि सभी दुकानदार रोजाना की तरह अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान करीब 10:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से एक साथ चार दुकानों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के तीन और दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया।
दुकानों में रखे सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से तीन छोटे होटल भी चपेट में आ गए। उनमें रखे दो सिलेंडर एक के बाद एक कर ब्लास्ट हो गए। सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग बस स्टैंड परिसर में जमा हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पर दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग लगने से करीब 60 लाख की संपत्ति जलकर राख हुई
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दुकान के संचालकों को दी। जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना में स्थानीय दुकानदार अजित कुमार का जनरल स्टोर, भोला साह की नाश्ता की दुकान, हरिंदर पासवान का जनरल स्टोर, मो. कलाम की पंचर बनाने की दुकान, राज मंगल की नाश्ता की दुकान, नीलाम्बर यादव की चाय नाश्ता की दुकान और राज मंगल ठाकुर का सैलून जलकर खाक हो गया है। साथ ही इस घटना में सात दुकान में रखी करीब 60 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। फिलहाल पीड़ित दुकानदारों के द्वारा आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।