{"_id":"63cade1b9db3f433c82ce24f","slug":"rs-48-074-crore-investment-proposal-in-varanasi-294-mous-in-district-level-investors-summit-2023-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Investors Summit : वाराणसी में 48,074 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में 294 MOU","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Investors Summit : वाराणसी में 48,074 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में 294 MOU
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sat, 21 Jan 2023 12:02 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निवेश के 48,074 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। इसे लेकर 294 निवेशकों ने समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव पर्यटन क्षेत्र के लिए आए हैं।
मंडलायुक्त सभागार में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 48,074 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसे लेकर 294 निवेशकों ने समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव पर्यटन क्षेत्र के लिए आए हैं। उत्तर प्रदेश व बाहर के उद्यमियों ने पर्यटन के क्षेत्र में 11 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ेगा।
जिला प्रशासन, उद्योग विभाग और लघु उद्योग भारती काशी प्रांत की तरफ से शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल व दयाशंकर मिश्र दयालू ने किया।
उद्यमियों का योगी सरकार पर भरोसा कायम
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। सरकार ने जो वातावरण दिया, उसकी चर्चा विदेशों में है। अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों ने प्रदेश को सात लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। पश्चिम बंगाल से सात हजार करोड़ और हैदराबाद से 25 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव आए हैं। उद्यमियों का योगी सरकार पर भरोसा कायम है, इसीलिए वाराणसी में निवेश के ज्यादा प्रस्ताव आए हैं।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि जिले की हर प्रकार की संभावनाओं का उपयोग करना चाहिए। सरकारी व्यवस्थाओं को एक पटल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। समन्वय से उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इससे पहले उप निदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने पर्यटन विभाग, टाउन प्लानर मनोज कुमार ने विकास प्राधिकरण की आगामी योजनाओं और निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी। साथ ही वाराणसी में निवेश प्रस्ताव देने वाले दस उद्यमियों को समझौता पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश सिंह ने निजी औद्योगिक क्षेत्र बसाने के लिए पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने की मांग रखी। अजगरा विधायक टीराम ने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल विंडो बनाने की बात कही तो कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि निवेश के प्रस्तावों से सरकार को संबल मिला है। जिले के विकास का खाका तैयार है। धीरे-धीरे और परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस मौके पर वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, सीडीओ हिमांशु नागपाल, संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह व उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।