लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Rs 48, 074 crore investment proposal in Varanasi 294 MoUs in district level Investors Summit

Investors Summit : वाराणसी में 48,074 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में 294 MOU

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sat, 21 Jan 2023 12:02 AM IST
सार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निवेश के 48,074 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। इसे लेकर 294 निवेशकों ने समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव पर्यटन क्षेत्र के लिए आए हैं।

Rs 48, 074 crore investment proposal in Varanasi 294 MoUs in district level Investors Summit
मंडलायुक्त सभागार में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 48,074 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसे लेकर 294 निवेशकों ने समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सबसे ज्यादा निवेश के प्रस्ताव पर्यटन क्षेत्र के लिए आए हैं। उत्तर प्रदेश व बाहर के उद्यमियों ने पर्यटन के क्षेत्र में 11 हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ेगा। 



जिला प्रशासन, उद्योग विभाग और लघु उद्योग भारती काशी प्रांत की तरफ से शुक्रवार को मंडलायुक्त सभागार में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल व दयाशंकर मिश्र दयालू ने किया।

उद्यमियों का योगी सरकार पर भरोसा कायम

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। सरकार ने जो वातावरण दिया, उसकी चर्चा विदेशों में है। अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों ने प्रदेश को सात लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। पश्चिम बंगाल से सात हजार करोड़ और हैदराबाद से 25 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव आए हैं। उद्यमियों का योगी सरकार पर भरोसा कायम है, इसीलिए वाराणसी में निवेश के ज्यादा प्रस्ताव आए हैं।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि जिले की हर प्रकार की संभावनाओं का उपयोग करना चाहिए। सरकारी व्यवस्थाओं को एक पटल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। समन्वय से उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इससे पहले उप निदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने पर्यटन विभाग, टाउन प्लानर मनोज कुमार ने विकास प्राधिकरण की आगामी योजनाओं और निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी। साथ ही वाराणसी में निवेश प्रस्ताव देने वाले दस उद्यमियों को समझौता पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश सिंह ने निजी औद्योगिक क्षेत्र बसाने के लिए पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने की मांग रखी। अजगरा विधायक टीराम ने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल विंडो बनाने की बात कही तो कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि निवेश के प्रस्तावों से सरकार को संबल मिला है। जिले के विकास का खाका तैयार है। धीरे-धीरे और परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस मौके पर वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, सीडीओ हिमांशु नागपाल, संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह व उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed