Hindi News
›
Jharkhand
›
Police arrested 11 people including the mother in case of selling a newborn for Rs 4.5 lakh in Chatra district
{"_id":"641e0c695ba83b89330e4f79","slug":"police-arrested-11-people-including-the-mother-in-case-of-selling-a-newborn-for-rs-4-5-lakh-in-chatra-district-2023-03-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: ममता हुई शर्मसार, मां ने चंद पैसों के लिए अपने कलेजे के टुकड़े का किया सौदा, 11 लोग हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Jharkhand: ममता हुई शर्मसार, मां ने चंद पैसों के लिए अपने कलेजे के टुकड़े का किया सौदा, 11 लोग हुए गिरफ्तार
पीटीआई, चतरा।
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sat, 25 Mar 2023 02:17 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आशा कार्यकर्ता डिंपल देवी द्वारा मुहैया कराए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ा और बच्ची को बोकारो से छुड़ाया। हजारीबाग जिले के एक दंपती ने चतरा और बोकारो के दो दलालों से नवजात का 4.5 लाख रुपये में सौदा किया।
एक मां ने मानवता को शर्मसार करते हुए दलालों के जरिए अपनी ही नवजात का सौदा एक दंपती को कर दिया। चंद रुपयों के लालच में मां की ममता काे बेचने का मामला झारखंड के चतरा जिले का है। अस्पताल की एएनएम और आशा कार्यकर्ता की मिलीभगत से साढे चार लाख रुपये में नवजात का सौदा किया गया। इस मामले में पुलिस ने मां समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सदर अस्पताल से नवजात के गायब होने की सूचना पर उपायुक्त अबू इमरान ने सिविल सर्जन के नेतृत्व में एसडीओ व एसडीपीओ की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करने में जुट गई। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि तत्काल पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के भीतर नवजात को बोकारो जिले से बरामद कर लिया। गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अविनाश कुमार ने कहा कि पुलिस ने नवजात की मां आशा देवी के पास से एक लाख रुपये जब्त किए हैं।
उन्होंने कहा, आशा कार्यकर्ता डिंपल देवी द्वारा मुहैया कराए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ा और बच्ची को बोकारो से छुड़ाया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव के एक दंपती ने नवजात का चतरा और बोकारो के दो दलालों से 4.5 लाख रुपये में सौदा किया। इनमें से एक लाख रुपये बच्चे की मां को दे दिए गए जबकि साढ़े तीन लाख रुपये दलालों ने आपस में बांट लिए। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष लाल के बयान पर चतरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
रेलवे ट्रैक पर सीसीएल कर्मचारी का क्षत-विक्षत शव मिला
झारखंड के चतरा जिले में शुक्रवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक कर्मचारी का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राज्य की राजधानी रांची से लगभग 110 किलोमीटर दूर टंडवा क्षेत्र के होन्हे गांव के निवासी संजय महतो के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि महतो के परिवार के सदस्यों ने गुरुवार को उनके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। टंडवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शंभू सिंह ने कहा, एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।