विस्तार
आतंकवाद और पत्थरबाजी के लिए सुर्खियों में रही कश्मीर घाटी में अब बदलाव की बयार बह रही है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में महिलाएं हाथ से राष्ट्रीय ध्वज बना रही हैं। यह गणतंत्र दिवस पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा है। वहीं इन तिरंगों को बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि वह अपने आपको खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें इन्हें बनाने का ऑर्डर मिला है। वज्र कटिंग एंड टेलरिंग सेंटर द्वारा महिलाएं उत्साह से राष्ट्रीय ध्वज की सिलाई कर रही हैं।