विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Mission 2023: BJP engaged in persuading angry and disgruntled leaders, CM-VD Sharma met senior leaders

Mission 2023: नाराज और असंतुष्ट नेताओं को मनाने में जुटी भाजपा, सीएम-वीडी शर्मा ने वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Sun, 21 May 2023 06:08 PM IST
सार

प्रदेश भाजपा में अब नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं को साधने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।  

Mission 2023: BJP engaged in persuading angry and disgruntled leaders, CM-VD Sharma met senior leaders
नाराज नेताओं को मनाने के लिए मुलाकातें की जाने लगी हैं। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में हैं। नाराज और असंतुष्ट नेताओं ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पार्टी में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया। इसके बाद अब पार्टी के नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं को साधने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।  


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को रूठे नेताओं को मनाने की कवायद बताया जा रहा है। शनिवार सुबह गुना सांसद केपी यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव हराने वाले केपी यादव से उनके रिश्ते किसी से छिपे नहीं है। कुछ समय पहले ही यादव ने गुना में एक कार्यक्रम में सिंधिया परिवार पर कटाक्ष किया था। उन्होंने बिना नाम लिए रानी झांसी को याद करते कहा था कि उस समय कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती तो शायद हम 75वीं नहीं 175वीं वर्षगांठ बना रहे थे। इसके बाद उनको प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल तलब कर लिया था। बाद में यादव ने कहा था कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। सिंधिया जी से उनके अच्छे संबंध हैं। वहीं, सीएम से मुलाकात को लेकर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की है। कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे गए थे। सीएम सभी की सुन रहे हैं। क्षेत्र के विकास की बात की जा रही है। आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जा रही है। प्रदेश में गुजरात जैसे नतीजे रहेंगे। 

 

Mission 2023: BJP engaged in persuading angry and disgruntled leaders, CM-VD Sharma met senior leaders
भाजपा में नाराज नेताओं को मनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। - फोटो : सोशल मीडिया

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सांसद नारायण केसरी और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से मुलाकात की। जानकारों का कहना है कि भाजपा के दिग्गज नेताओं की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात यह बताने का प्रयास है कि भाजपा में वरिष्ठों का पहले जैसा ही सम्मान है। बता दें जयभान सिंह पवैया ने सिंधिया के भाजपा जॉइन करने के बाद बिना नाम लिए कटाक्ष किया था। पवैया ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि सांप के दो जीभ होती हैं और आदमी के एक, सौभाग्य से हम तो मनुष्य हैं न। राजनीति में वक्त के साथ दोस्त और दुश्मन तो बदल सकते हैं मगर जो सैद्धान्तिक़ मुद्दे मेरे लिए कल थे वे आज भी हैं। जय श्री राम। इसके कई सियासी मायने निकाले गए थे। बता दें भाजपा में शामिल होने से पहले जयभान सिंह पवैया सिंधिया के मुखर विरोधी माने जाते थे। 

प्रदेश भाजपा में ज्योतिरादित्य और उनके समर्थक विधायकों के शामिल होने के बाद से ही नेता नाराज हैं। दरअसल उनकी अब पार्टी में पूछ परख नहीं हो रही है। वहीं, टिकट को लेकर भी कई जगह असमंजस है। इसके चलते ही पुराने भाजपा नेताओं की नाराजगी को दूर करने में अब भाजपा के दिग्गज नेता जुट गए हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें