विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News ›   Manjhi community angry in Ujjain, ten years have passed since CM's assurance

Ujjain: CM का आश्वसान पूरा होने के इंतजार में दशक बीता, दस साल पहले तालाबों पर मांझी समाज के हक की कही थी बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 17 May 2023 08:36 PM IST
सार

वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री ने जो वादे मांझी समाज से किए थे। उन्हें आज तक पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि शासकीय तालाबों पर माझी समाज का पहला हक होगा, जाति प्रमाण पत्र बनाने में समाज के लोगों को जो भी विसंगतियां आ रही हैं, उसे तुरंत हटाते हुए समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाए जाएंगे। लेकिन मांगें आज तक पूरी नहीं हुईं। 

Manjhi community angry in Ujjain, ten years have passed since CM's assurance
उज्जैन के मांझी समाज ने मांगों के लिए बीते वर्षों में कई प्रदर्शन किए हैं। - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को कांग्रेस पार्टी घोषणावीर नाम से संबोधित करती है। क्योंकि वह घोषणा तो कर देते हैं लेकिन इन्हें पूरा करने की और उनका ध्यान कभी नहीं होता है। उज्जैन में विधानसभा चुनाव में वर्ष 2013 में निकली जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि शासकीय तालाबों पर माझी समाज का पहला हक होगा और जाति प्रमाण पत्र बनाने में समाज के लोगों को जो भी विसंगतियां आ रही हैं, उसे तुरंत हटाते हुए समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाए जाएंगे। 


यह बात मांझी आदिवासी पंचायती समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अमर उजाला से कही। उन्होंने कहा कि सीएम ने यह भी कहा था कि इस समाज के उत्थान के लिए मैं अनेक काम करूंगा। वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री टावर चौक पर मुंडन करवाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों से यह बात कह गए, लेकिन उन्होंने इन घोषणाओं को 10 साल पूरे होने के बावजूद भी अपने वादों को अब तक पूरा नहीं किया। 


वर्मा ने आगे बताया कि वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री ने जो वादे मांझी समाज से किए थे। उन्हें आज तक पूरा नहीं किया। समाज के लोगों ने 2015 में उज्जैन से भोपाल तक अर्धमुंडन करवाकर पदयात्रा निकाली। 2018 में भोपाल पहुंचकर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया और मछली की माला पहनकर भी विरोध जताया लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणाएं पूरी नहीं की। 

जहां गई जन आशीर्वाद यात्रा वहां किया विरोध
प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र ना बनने के कारण सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर मैं मध्यप्रदेश में जहां भी मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची थी वहां गया और इस यात्रा का जमकर विरोध किया था। मुख्यमंत्री के उज्जैन आगमन पर भी समय-समय पर इन मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिए गए, लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं निकला। वर्मा ने आरोप लगाया कि माझी समाज के भोई, कहार, ढीमर, केवट को शायद मुख्यमंत्री अपना वोट बैंक ही नहीं समझते हैं। इसीलिए उनको इस समाज की कोई समस्या नजर नहीं आती। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें