{"_id":"63e12ead1db013096e2694d7","slug":"land-mafia-champu-ajmera-indore-2023-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: भूमाफियाओं के सामने असहाय दिखा प्रशासन फिर हुआ सख्त, 32 लाख का जुर्माना ठोका","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Indore News: भूमाफियाओं के सामने असहाय दिखा प्रशासन फिर हुआ सख्त, 32 लाख का जुर्माना ठोका
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Mon, 06 Feb 2023 10:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर ने अवैध उत्खनन के इस मामले में चंपू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। उस पर 32 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है।
भूमाफियाओं के खिलाफ इंदौर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। चर्चित भूमाफिया और जमानत पर छूटे चंपू अजमेरा के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। चंपू द्वारा बिना अनुमति सेटेलाइट हिल्स में खुदाई करवाई जा रही थी। प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर आज अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर ने अवैध उत्खनन के इस मामले में चंपू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। उस पर 32 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। कैलाश गर्ग और चंपू की जोड़ी की मिलीभगत के चलते ही शहर में कई लोग अपने भूखंडों को पाने के लिए परेशान हो रहे हैं।
कोर्ट में अपर कलेक्टर ने कहा था मुझे धमकियां मिल रही
कुछ दिन पहले ही चंपू के मामले में प्रशासन कोर्ट में असहाय नजर आ रहा था। हाईकोर्ट की इंदौर बैंच के सामने अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने कहा था- सर मुझे धमकियां दी जाती हैं कि कोर्ट में आपके कपड़े उतरवा देंगे। आपकी नौकरी चली जाएगी। मैं मेरे अधिकार क्षेत्र में जितना कर सकता था, किया, लेकिन आरोपी सहयोग नहीं कर रहे हैं। बार-बार नोटिस देने के बाद भी नहीं आ रहे हैं। इन पर सख्ती की जरूरत है। हम तो इनकी जमानत रद्द करवाने के लिए भी आवेदन देना चाहते हैं। गौरतलब है कि चंपू और अन्य आरोपियों की जमानत सुप्रीम कोर्ट से दी गई थी। जमानत इस आधार पर दी गई थी कि ये सब परेशान हो रहे लोगों को प्लाट दिलाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि यदि ये लोग सहयोग नहीं करते हैं तो इनकी जमानत रद्द करने के लिए प्रशासन हाईकोर्ट में फिर से आवेदन कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।