{"_id":"63dfc3f80e68c914785256ce","slug":"dead-body-of-foreign-woman-found-from-house-in-tilak-nagar-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: तिलक नगर में मकान से मिला विदेशी महिला का शव, शरीर पर चोट के निशान नहीं, बीमारी से मौत होने की आशंका","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Delhi: तिलक नगर में मकान से मिला विदेशी महिला का शव, शरीर पर चोट के निशान नहीं, बीमारी से मौत होने की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 05 Feb 2023 08:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मृतक की शिनाख्त नाइजीरिया की रहने वाली एलिजा ओकॉन के रूप में हुई। उसकी उम्र करीब 30 साल है। जांच में पता चला कि महिला सरताज सिंह के घर में बतौर किराएदार रहती थी।
तिलक नगर इलाके में एक घर से विदेशी महिला का शव मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला यहां किराए पर रहती थी और कुछ दिन से बीमार थी। महिला के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है। शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि संतगढ़ इलाके में एक विदेशी महिला कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गई। बिस्तर पर एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने उसे पास के अस्पताल में लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शिनाख्त नाइजीरिया की रहने वाली एलिजा ओकॉन के रूप में हुई। उसकी उम्र करीब 30 साल है। जांच में पता चला कि महिला सरताज सिंह के घर में बतौर किराएदार रहती थी। पूछताछ में पता चला कि महिला कुछ दिन से बीमार थी। वह घर में ही रहती थी।
आशंका है कि बीमारी की वजह से ही महिला की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस ने उसके परिचितों के माध्यम से नाइजीरिया में रहने वाले उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।