लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Cheated American citizens sitting in Agra 7 arrested

आगरा में ठगी का सेंटर: सस्ते लोन का झांसा देकर फंसाए जाते थे अमेरिकी नागरिक, फिर ऐसे उड़ाते थे डॉलर

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 25 Mar 2023 02:34 PM IST
सार

गैंग के सदस्य अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे। लोन का झांसा दे देते थे। इसके बाद खाते से रकम अपने खातों में ट्रांसफर करते थे।

Cheated American citizens sitting in Agra 7 arrested
Cyber Crime - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

आगरा के साइबर ठग अमेरिकी नागरिकों को ठगी का शिकार बना रहे थे। लोन दिलाने का झांसा देकर खाते की जानकारी लेते थे। खाते का एक्सिस अपने पास लेकर अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। इसके बाद रुपए में कन्वर्ट कर कर निकाल लेते थे। 

पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैंग साइबर ठगी कर रहा है, जो कि अमेरिकी नागरिकों को शिकार बनाता है। इस जानकारी पर पुलिस टीम को लगाया गया। टीम ने एक कॉल सेंटर को पकड़ा है, जिसमें 7 लोग गिरफ्तार किए गए।


गैंग के सदस्य अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे। लोन का झांसा दे देते थे। इसके बाद खाते से रकम अपने खातों में ट्रांसफर करते थे। कई साल में अमेरिकी नागरिक ठगी का शिकार हो चुके हैं। मामले की जानकारी दूतावास को दी गई थी। इस पर दूतावास की टीम ने भी जानकारी ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed