Hindi News
›
Bihar
›
BIHAR: Five children of Bihar will parade on the path of duty, will meet the Prime Minister
{"_id":"63c8bcb469cd3d502d0bd09a","slug":"bihar-five-children-of-bihar-will-participate-in-the-parade-of-duty-path-on-republic-day-2023-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"BIHAR: बिहार के पांच बच्चे कर्तव्य पथ पर करेंगे परेड, प्रधानमंत्री से होगी मुलाकात","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
BIHAR: बिहार के पांच बच्चे कर्तव्य पथ पर करेंगे परेड, प्रधानमंत्री से होगी मुलाकात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 19 Jan 2023 09:23 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बिहार के पांच बच्चे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होंगे। उन पांच में से तीन बच्चे किलकारी भवन से हैं। ये वे बच्चे हैं जिनमें भारत के अन्य हिस्सों से 60 बच्चों का चयन किया गया है। ये लोग गणतंत्र दिवस के परेड के साथ साथ अगले दिन 27 जनवरी को 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे
BIHAR: बिहार के पांच बच्चे गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ के परेड में करेंगे शिरकत
- फोटो : अमर उजाला
बिहार के पांच बच्चे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होंगे। उन पांच में से तीन बच्चे किलकारी भवन से हैं। ये वे बच्चे हैं जिनमें भारत के अन्य हिस्सों से 60 बच्चों का चयन किया गया है। ये लोग गणतंत्र दिवस के परेड के साथ साथ अगले दिन 27 जनवरी को 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। फिर ये 28 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इन सब के अलावे उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन भी वहां करना है जिसमें कलाकारी के अलावे चित्रकारी भी शामिल है।
ये हैं पटना के होनहार बच्चे
गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल होने वाले बच्चों में केंद्रीय विद्यालय पटना की आरोही सिंह, डॉ जाकिर हुसैन +2 स्कूल के मोहम्मद हुसैन, डीपीएस स्कूल पटना के अथर्व मनस, बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय की कृति कुमारी और भुवनेश्वर प्रसाद हाई स्कूल के जीतू कुमार शामिल हैं।
इस क्षेत्र में मनवा चुके हैं लोहा
मोहम्मद हुसैन ने पारंपरिक खेल खिलौना में पहला स्थान, अथर्व मानस ने शास्त्रीय गायन में पहला स्थान, कृति कुमारी ने शास्त्रीय नृत्य में दूसरा स्थान, आरोही सिंह ने मूर्तिकला में तीसरा स्थान और सोलो ड्रामा में जीतू कुमार ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने हुनर का दम दिखाया है। दरअसल ये सभी बच्चे किलकारी भवन में राष्ट्रीय कला उत्सव के मौके पर अपने कला का प्रदर्शन कर चुके हैं जिसमें इन्होंने मेडल भी हासिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।