विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Bhiwadi police chalan of rupees one thousand to car driver for not wearing helmet

Alwar: गजब है राजस्थान पुलिस! कार में नहीं पहना हेलमेट तो भिवाड़ी पुलिस ने काट दिया हजार रुपये का चालान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: जलज मिश्रा Updated Thu, 11 May 2023 06:58 PM IST
सार

भिवाड़ी के खोहरी खुर्द का रहने वाले खलील मोहम्मद ने बताया कि छह मई को रात करीब 3.30 बजे वह अपनी कार (क्रेटा) से भिवाड़ी जा रहा था। इस दौरान कैपिटल गैलरिया के सामने अचानक उनकी गाड़ी को एक जीप ने ओवरटेक करके रोक लिया। ध्यान देने पर पता चला की वह पुलिस वैन थी।

Bhiwadi police chalan of rupees one thousand to car driver for not wearing helmet
खलील मोहम्मद। - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

राजस्थान से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे न आपने कभी देखा होगा न कभी सुना होगा। दरअसल, राजस्थान के अलवर जिले में एक कार सवार का चालान कटा, लेकिन यह चालान सीट बेल्ट, कागज न होने के कारण नहीं कटा। बल्कि, पुलिस ने हेलमेट न पहनने के कारण एक कार सवार का चालान काट दिया। यह अजब-गजब मामला अलवर जिले के भिवाड़ी का है। 

अब शुरू से समझिए पूरा मामला
भिवाड़ी के खोहरी खुर्द का रहने वाले खलील मोहम्मद ने बताया कि छह मई को रात करीब 3.30 बजे वह अपनी कार (क्रेटा) से भिवाड़ी जा रहा था। इस दौरान कैपिटल गैलरिया के सामने अचानक उनकी गाड़ी को एक जीप ने ओवरटेक करके रोक लिया। ध्यान देने पर पता चला की वह पुलिस वैन थी। खलील ने आगे बताया कि पुलिस कर्मियों ने मुझे बाहर बुलाया और दो हजार मांगने लगे। मैंने मना किया तो उसने कागज मांगे, कागज सही थे, लेकिन वह दोबारा पैसे मांगने लगे। इसके बाद पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण दो हजार रुपये मांगे। खलील ने पैसे के लिए मना किया लेकिन पुलिस नहीं मानी और एक हजार का चालान बना दिया।

भिवाड़ी एसपी से भी की शिकायत
खलील का कहना है कि जब वह सुबह उठा और चालान का बिल देखा तो उसके होश उड़ गए कि भला क्रेटा गाड़ी में हेलमेट का चालान कैसे बनाया जा सकता है? बुधवार को खलील ने यूआईटी पुलिस थाने और भिवाड़ी एसपी से मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। खलील के अनुसार, वह आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सिविल कोर्ट में भी मामला दायर करेंगे।

चालान से बचने के लिए गाड़ी में हेलमेट लगाकर चलने को मजबूर खलील 
खलील मोहम्मद का जब से यूआईटी पुलिस ने क्रेटा में हेलमेट न पहनने का चालान बनाया है, तब से खलील इतने डरे हुए हैं कि अब वह गाड़ी में बैठकर जब भी कहीं जाते हैं तो हेलमेट सबसे पहले लगाते हैं। खलील का कहना है कि उन्हें डर है कि कहीं उन्हें दोबारा भिवाड़ी पुलिस न टकरा जाए और उनका कार में हेलमेट न पहनने के कारण उनका चालान बना दे। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें