Hindi News
›
Bihar
›
Aurangabad Road Accident; Bike overturned in pit, youth died, condition of 2 critical
{"_id":"64219858a78266aa360607f3","slug":"aurangabad-road-accident-bike-overturned-in-pit-youth-died-condition-of-2-critical-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: औरंगाबाद में हादसा, युवक की मौत, दो घायल; मेला घूमने जा रहे थे तीनों, गड्ढे में पलटी बाइक","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Bihar: औरंगाबाद में हादसा, युवक की मौत, दो घायल; मेला घूमने जा रहे थे तीनों, गड्ढे में पलटी बाइक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 27 Mar 2023 06:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज CHC में चल रहा है।
हादसे के बाद लगी लोगों की भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज CHC में चल रहा है। घटना देव थाना क्षेत्र में चांदपुर और केशव मोड़ के बीच की है। सोमवार तीनों एक ही बाइक पर बैठकर सोमवार दोपहर चैती छठ पूजा का मेला घूमने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।हादसे के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और तीनों घायलों देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दोनों घायलों का चल रहा इलाज
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे में युवक की मौत हो गई है। अन्य दो घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह गांव निवासी रविन्द्र सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई। अन्य दो घायल की पहचान विपुल कुमार (12) और अर्जुल कुमार (8) के रूप में हुई।
बुझ गया घर का चिराग
परिजनों का कहना है कि अंकित छठ पूजा का मेला घूमने गया था। बाइक वहीं चला रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंकित मनोज सिंह का इकलौता बेटा था। लोग कह रहे हैं, उसके जाने के बाद घर का चिराग बुझ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।