वैश्विक आर्थिक संकट अब भारतीय औद्योगिक क्षेत्र को भी प्रभावित कर रहा है। ताजा मामले में टाटा मोटर्स ने कर्नाटक के धारवाड, झारखंड के जमशेदपुर तथा पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित टेल्कॉन लिमिटेड कंपनी के संयंत्रों में छह दिनों के लिए उत्पादन बंद करने की घोषणा की। तीनों संयंत्र 11 से 16 जून तक कोई उत्पादन नहीं करेंगे। ये संयंत्र टाटा मोटर्स और जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी लिमिटेड के संयुक्त हिस्सेदारी वाली निर्माण उपकरण उत्पादक कंपनी के हैं।
कंपनी के आधिकारिक श्रमिक संगठन टेल्कॉन वर्कर्स यूनियन के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मंदी से निर्माण क्षेत्र में छाईसुस्ती के चलते उपकरणों की मांग में आई कमी के कारण तीनों संयंत्रों में 11 से 16 जून तक उत्पादन पूरी तरह ठप रहेगा। प्रबंधन ने इस संबंध में आंतरिक सूचना जारी कर दी है।
छह दिन के ब्लॉक क्लोजर के बावजूद 10 और 17 जून को रविवार होने के कारण इन संयंत्रों में वास्तविक रूप से आठ दिनों तक कामकाज ठप रहेगा। इन संयंत्रों में लगभग 1500 स्थायी कर्मी हैं। प्रबंधन बंदी के दौरान वेतन में नियमानुकूल कटौती भी करेगा। उधर प्रबंधन सूत्रों ने कहा है कि बंदी के दौरान संयंत्रों के रखरखाव संबंधी मरम्मत का काम होगा। टेल्कॉन में हिताची की 60 तथा टाटा मोटर्स की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वैश्विक आर्थिक संकट अब भारतीय औद्योगिक क्षेत्र को भी प्रभावित कर रहा है। ताजा मामले में टाटा मोटर्स ने कर्नाटक के धारवाड, झारखंड के जमशेदपुर तथा पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित टेल्कॉन लिमिटेड कंपनी के संयंत्रों में छह दिनों के लिए उत्पादन बंद करने की घोषणा की। तीनों संयंत्र 11 से 16 जून तक कोई उत्पादन नहीं करेंगे। ये संयंत्र टाटा मोटर्स और जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी लिमिटेड के संयुक्त हिस्सेदारी वाली निर्माण उपकरण उत्पादक कंपनी के हैं।
कंपनी के आधिकारिक श्रमिक संगठन टेल्कॉन वर्कर्स यूनियन के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मंदी से निर्माण क्षेत्र में छाईसुस्ती के चलते उपकरणों की मांग में आई कमी के कारण तीनों संयंत्रों में 11 से 16 जून तक उत्पादन पूरी तरह ठप रहेगा। प्रबंधन ने इस संबंध में आंतरिक सूचना जारी कर दी है।
छह दिन के ब्लॉक क्लोजर के बावजूद 10 और 17 जून को रविवार होने के कारण इन संयंत्रों में वास्तविक रूप से आठ दिनों तक कामकाज ठप रहेगा। इन संयंत्रों में लगभग 1500 स्थायी कर्मी हैं। प्रबंधन बंदी के दौरान वेतन में नियमानुकूल कटौती भी करेगा। उधर प्रबंधन सूत्रों ने कहा है कि बंदी के दौरान संयंत्रों के रखरखाव संबंधी मरम्मत का काम होगा। टेल्कॉन में हिताची की 60 तथा टाटा मोटर्स की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।