विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   DTH-companies-from-giving-information-to-job-crops

DTH पर नौकरी से लेकर फसलों तक की जानकारी

Market Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
DTH-companies-from-giving-information-to-job-crops
टीवी चैनलों के डिजिटलाइजेशन की तारीख करीब आते ही डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) कंपनियों में ग्राहकों को लुभाने की होड़ मच गई है। अब डीटीएच कंपनियां सिर्फ चैनलों की भरमार और साफ सुथरी पिक्चर दिखाने के अलावा अपने ग्राहकों को नौकरी, शिक्षा, खेती बाड़ी और बैंकिंग जैसी जरूरतों के बारे में 24 घंटे की सूचना सेवा भी मुहैया करवा रही हैं। कोई डीटीएच कंपनी किसानों को उनकी फसल की जानकारी दे रही है तो कोई छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी करवाने में जुटी है।


एक जुलाई से केबल डिजिटलाइजेशन होने जा रहा है। इसके तहत देश के चार महानगरों में ग्राहकों को अनिवार्य तौर पर डिजिटल सेवा लेनी पड़ेगी। यह चाहे डिजिटल केबल हो या डीटीएच। डीटीएच कंपनियां केबल के ग्राहकों की इसी तादाद पर कब्जा जमाने के लिए तमाम दांवपेंच लेकर बाजार में उतर गईं हैं। महानगरों में ही नहीं बल्कि गांवों के लिए भी उनकी तैयारी पूरी है।


एयरटेल डीटीएच के सीईओ शशि अरोड़ा कहते हैं कि आई-फसल सेवा के तहत गांवों में किसानों को बाजार में फसल की कीमत, मौसम की जानकारी, उर्वरकों के बारे में जानकारी आदि मिलती है। वहीं आई-एग्जाम सुविधा के तहत छात्र इंजीनियरिंग और कैट की परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं। वह कभी भी इस परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

शशि कहते हैं कि हमारे 60 फीसदी ग्राहक गांवों से हैं। अन्य डीटीएच कंपनियां टाटा स्काई और डिश टीवी भी इस क्षेत्र में कई सेवा दे रहीं हैं। डिश टीवी के सीओओ सलील कपूर कहते हैं कि हमारी सेवा में युवाओं को नौकरी संबंधी जानकारी मिलती है। साथ ही बैंकिंग सुविधा के बारे में भी ग्राहकों को जागरूक किया जाता है। ग्राहकों को उनकी मनपसंद पुस्तकों के बारे में भी जानकारी मिलती है।

कपूर कहते हैं कि शहरों में इस तरह की जानकारी आसानी से मिल जाती है लेकिन गांवों में इस तरह की सूचना मिलना कठिन है। इसलिए टेलीविजन के जरिए यह सेवाएं मिलती हैं तो इससे ग्रामीण ग्राहकों को काफी फायदा मिलता है। उधर, टाटा स्काई अपने ग्राहकों को अंग्रेजी सिखाने के लिए सेवा दे रहा है। कंपनी आने वाले दिनों में और भी कई आकर्षक सेवाएं मुहैया कराएगी। जिसमें गांवों पर खासा जोर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें