बीमारु राज्यों में से एक बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन का असर दिखने लगा है । सांख्यिकी विभाग के आकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2011-12 में बिहार 13.1 प्रतिशत की दर के साथ्ा सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य रहा है।
बिहार ने विकास के पैमाने पर दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों को भी पछाड़ दिया है। विकास दर के मामले में बिहार के बाद दिल्ली दूसरे और पुडुचेरी तीसरे स्थान पर, झारखंड चौथे और गोवा पांचवें स्थान पर है। गुजरात को पहले पांच राज्यों में जगह नहीं मिली है।
योजना आयोग को सौंपे गए आकड़ों के अनुसार बिहार ने लगातार दूसरी बार सर्वाधिक विकास दर हासिल की है। उत्तर प्रदेश, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल सहित कई राज्यों की विकास दर पिछले साल की तुलना में घटी है।