लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   Occurred-at-the-rising-price-of-gold-obsession

बढ़ती कीमत से कम हुआ सोने का मोह

Market Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
Occurred-at-the-rising-price-of-gold-obsession
सोने की आसमान छूती कीमतों और लगातार बढ़ती महंगाई के कारण देश में इसके प्रति लोगों का मोह कुछ कम हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में सोने की खरीद में करीब चार प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि, सोने का उपयोग लोग अब साज सज्जा के लिए कम और निवेश की दृष्टि से अधिक कर रहे हैं। इससे निवेश के तौर पर इसमें चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एल्फवाइज संगठन के ‘इंडियन गोल्ड सर्वे 2012’ के अनुसार शहरी भारत में सोने की मांग में 13 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि ग्रामीण भारत में यह चार प्रतिशत बढ़ी है।


सोना आयात करने को मजबूर है सरकार
रिपोर्ट के अनुसार, देश में मौजूद 10 प्रतिशत सोना निजी हाथों में है, जो करीब एक हजार अरब डॉलर के करीब है। सोने की खपत देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की 2.3 प्रतिशत है। वर्ष 2011 में यह विश्व में कुल सोने की मांग का एक चौथाई थी। देश में लगातार सोने की मांग को पूरा करने के लिए सरकार को इसके आयात पर निर्भर होना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार नए कर लगाकर सोने की मांग में कटौती करने का प्रयास कर रही है।


सोना के बजाय सावधि जमा में बढ़ी रूचि
रिपोर्ट के अनुसार, सोने की मांग इस समय निवेश और उपभोग दोनों वर्गों में हो रही है। शहरी भारत में जहां अब भी सोने की शादी ब्याह और दिखावे के प्रतीक के तौर पर मांग बनी हुई है। वहीं, शहरी भारत में लोग इसे निवेश और संपत्ति के तौर पर देख रहे हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, देश में लोग एक तिहाई सोना जमा पूंजी के रूप में रखते हैं। लेकिन, 2012 में इसमें कमी देखी गई है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि लोग अब अच्छी ब्याज दर के मद्देनजर सोने की बजाय सावधि जमा योजना में निवेश कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed