मोबाइल हैंडसेट निर्माता नोकिया ने स्पष्ट किया है कि वह माइक्रोसॉफ्ट के साथ पेटेंट विवाद की कानूनी लड़ाई किसी तरह की कमाई के लिए नहीं लड़ रही है। गूगल ने आरोप लगाया था कि नोकिया कमाई के इरादे से यह कानूनी लड़ाई लड़ रही है। गूगल के इस आरोप पर पलटवार करते हुए नोकिया के प्रवक्ता मार्क डूरेंटने कहा कि दोनों कंपनियों के पास अपनी-अपनी बौद्धिक परिसंपत्तियां हैं। दोनों ही स्वतंत्र रूप से अपना संचालन करती हैं। लेकिन, कई एंड्रायड उपकरणों को लेकर नोकिया के पेटेंट का उल्लंघन हुआ है।
मालूम हो कि, गूगल ने यूरोपीय आयोग को अपनी शिकायत में कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया ने पेटेंट विवाद के नाम पर करीब 1,200 पेटेंट को हस्तांतरित किए हैं। जबकि दोनों कंपनियां असल में पेटेंट को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई के जरिए कमाई करना चाहती हैं। पिछले काफी समय से विभिन्न कंपनियों के साथ पेटेंट विवाद को लेकर कानूनी लड़ाई में सालाना रॉयल्टी के रूप में करीब 61.82 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई कर रही है।