{"_id":"9213","slug":"Market-9213-","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुनाफावसूली से फिसला शेयर बाजार","category":{"title":"Business archives","title_hn":"बिज़नेस आर्काइव","slug":"business-archives"}}
मुनाफावसूली से फिसला शेयर बाजार
Market
Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ग्लोबल स्तर पर सुस्ती और स्थानीय स्तर पर हाल ही तेजी के मद्देनजर हुई मुनाफा वसूली से घरेलू शेयर बाजार पिछले दिनों की तेजी खोते हुए बुधवार को गिरावट में रहा। बांबे शेयर बाजार का सेंसेक्स 126.43 अंक फिसलकर 16,312.15 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 39.35 अंक उतरकर 4,950.75 अंक पर रहा।
बीएसई के आईटी और टेक समूह को छोड़कर सभी वर्ग गिरावट में रहे। बीएसई में बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में बिकवाली का दबाव अधिक देखा गया। मिडकैप 1.28 प्रतिशत फिसलकर 5886.92 अंक पर और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत गिरकर 6307.15 अंक पर रहा। एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहने से बीएसई का सेंसेक्स 47 अंक उतर कर 16391.90 अंक पर खुला।
प्रारंभ में तेल कंपनियों के बेहतर नतीजों से लिवाली का रुख बना और यह 16,428.74 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद रुपये के फिर से 56 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार करने और वित्तवर्ष 2011-12 के जीडीपी के आंकडे़ जारी होने के मद्देनजर आशंकित निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव में यह 16,295.31 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़का। अंत में पिछले दिवस के 16,438.58 अंक की तुलना में 0.77 प्रतिशत अर्थात 126.43 अंक गिरकर 16,312.15 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 36 अंकों की गिरावट पर 4,964.25 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 4,982.25 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में यह 4,944.90 अंक के न्यूनतम स्तर तक उतर गया। आखिर में पिछले सत्र के 4,990.10 अंक की तुलना में 0.79 प्रतिशत अर्थात 39.35 अंक फिसलकर 4,950.75 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,828 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1046 बढ़त में और 1,654 गिरावट में रहा, जबकि 128 पिछले सत्र पर पडे़ रहे। विदेशी बाजारों में चौतरफा गिरावट का रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 1.92 प्रतिशत , ब्रिटेन का एफ्टीएसई 1.10 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.28 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.76 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.12, टाटा पावर 2.12, हिंदुस्तान यूनीलिवर 1.10, इनफोसिस 0.64, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.63, भारती एयरटेल 0.82, विप्रो 0.61 प्रतिशत, आईटीसी 0.30 और एमएंडएम 0.14 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 11.80 प्रतिशत, भेल 3.05, आईसीआईसीआई बैंक 2.62, डीएलएफ 2.53, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 2.06, गेल इंडिया 1.76, ओएनजीसी 1.44, सिप्ला 1.42, टाटा स्टील 1.33, एलएंडटी 1.14, स्टेट बैंक 1.08, एचडीएफसी बैंक 0.78, कोल इंडिया 0.73, एचडीएफसी 0.72, बजाज ऑटो 0.50 और हीरो मोटोकार्प 0.36 प्रतिशत शामिल है।
ग्लोबल स्तर पर सुस्ती और स्थानीय स्तर पर हाल ही तेजी के मद्देनजर हुई मुनाफा वसूली से घरेलू शेयर बाजार पिछले दिनों की तेजी खोते हुए बुधवार को गिरावट में रहा। बांबे शेयर बाजार का सेंसेक्स 126.43 अंक फिसलकर 16,312.15 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 39.35 अंक उतरकर 4,950.75 अंक पर रहा।
विज्ञापन
बीएसई के आईटी और टेक समूह को छोड़कर सभी वर्ग गिरावट में रहे। बीएसई में बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में बिकवाली का दबाव अधिक देखा गया। मिडकैप 1.28 प्रतिशत फिसलकर 5886.92 अंक पर और स्मॉलकैप 1.21 प्रतिशत गिरकर 6307.15 अंक पर रहा। एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहने से बीएसई का सेंसेक्स 47 अंक उतर कर 16391.90 अंक पर खुला।
प्रारंभ में तेल कंपनियों के बेहतर नतीजों से लिवाली का रुख बना और यह 16,428.74 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद रुपये के फिर से 56 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार करने और वित्तवर्ष 2011-12 के जीडीपी के आंकडे़ जारी होने के मद्देनजर आशंकित निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव में यह 16,295.31 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़का। अंत में पिछले दिवस के 16,438.58 अंक की तुलना में 0.77 प्रतिशत अर्थात 126.43 अंक गिरकर 16,312.15 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 36 अंकों की गिरावट पर 4,964.25 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 4,982.25 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में यह 4,944.90 अंक के न्यूनतम स्तर तक उतर गया। आखिर में पिछले सत्र के 4,990.10 अंक की तुलना में 0.79 प्रतिशत अर्थात 39.35 अंक फिसलकर 4,950.75 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2,828 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1046 बढ़त में और 1,654 गिरावट में रहा, जबकि 128 पिछले सत्र पर पडे़ रहे। विदेशी बाजारों में चौतरफा गिरावट का रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 1.92 प्रतिशत , ब्रिटेन का एफ्टीएसई 1.10 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.28 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा 2.76 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.12, टाटा पावर 2.12, हिंदुस्तान यूनीलिवर 1.10, इनफोसिस 0.64, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.63, भारती एयरटेल 0.82, विप्रो 0.61 प्रतिशत, आईटीसी 0.30 और एमएंडएम 0.14 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 11.80 प्रतिशत, भेल 3.05, आईसीआईसीआई बैंक 2.62, डीएलएफ 2.53, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 2.06, गेल इंडिया 1.76, ओएनजीसी 1.44, सिप्ला 1.42, टाटा स्टील 1.33, एलएंडटी 1.14, स्टेट बैंक 1.08, एचडीएफसी बैंक 0.78, कोल इंडिया 0.73, एचडीएफसी 0.72, बजाज ऑटो 0.50 और हीरो मोटोकार्प 0.36 प्रतिशत शामिल है।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।