दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 3जी को बढ़ावा देने के लिए इसके डाटा शुल्क की नई दरों की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि अब 250 रुपये के मासिक शुल्क पर एक जीबी 3जी डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा।
इसी तरह 450 रुपये के मासिक शुल्क पर दो जीबी डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा। छह जीबी तक डाटा डाउनलोड के लिए 1,250 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी की यह दरें देश के 13 दूरसंचार सर्किलों के लिए हैं, जहां वह 3जी सेवा प्रदान कर रही है।