अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपए की कीमत में फिर गिरावट हुई है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे नीचे गिरकर 55.92 के स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले गुरुवार को रुपया 55.65 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद रुपए में सुधार देखा गया था। गौरतलब है कि इस साल मार्च के बाद डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 11 प्रतिशत कम हो चुकी है।
शेयर बाजारों में गिरावट का रुख
देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9.06 अंकों की गिरावट के साथ 16213.24 पर जबकि निफ्टी 15.45 अंकों की गिरावट के साथ 4905.95 पर खुला।
शुक्रवार सुबह करीब 10.00 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 29.90 अंकों की गिरावट के साथ 16192.40 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11.60 अंकों की गिरावट के साथ 4909.80 पर था। बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि बढ़त का रुख देखा गया।