पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ देश भर में हुए व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बीच इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने कहा कि जून में पेट्रोल की कीमतों में कमी आ सकती है। आईओसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में कमी होने पर वह मूल्य वृद्धि में कटौती कर सकता है।
कच्चे तेल की कीमतें घटी तो मूल्य घटेंगे
आईओसी के अध्यक्ष आरएस बूटोला ने कहा कि कंपनी पर सरकार की तरफ से किसी तरह का दबाव नहीं है और वह जून की शुरुआत में ही पेट्रोल की कीमत की समीक्षा कर सकती है। बूटोला ने माना कि पेट्रोल के दाम में हुई वृद्धि से उपभोक्ताओं पर भारी बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यदि कच्चे तेल की कीमतें नीचे आती हैं तो हम उपभोक्ताओं को राहत देंगे।
राष्ट्रीय पार्टियों का बंद का ऐलान
मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा अगले सप्ताह बंद का आह्वान किए जाने के कुछ ही घंटे बाद बूटोला ने कहा कि हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार के नियंत्रण वाली तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में करों को छोड़कर प्रतिलीटर 6.28 रुपये की बढ़ोतरी की।