दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पारा चढ़ने और बिजली कटौती बढ़ने के साथ ही इनवर्टर, बैट्री और जेनरेटर सेट की मांग में 70 प्रतिशत तक का इजाफा होने की संभावना है। भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल (एसोचैम) ने एक रिपोर्ट में कहा कि इनवर्टर और जेन सेट की मांग पहले से ही 65 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली भारी गर्मी की चपेट में है और बिजली की कटौती बढ़ रही है।
इससे आवासीय और औद्योगिक दोनों ही तरह के इलाके प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते इनवर्टर इन दिनों लोगों की जरूरत में शुमार हो चुका है। एनसीआर के कुछ इलाकों में छह आठ घंटे की बिजली कटौती हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार केवल आवासीय और औद्योगिक इलाकों में ही नहीं, बल्कि छोटी दुकानों और कारखानों में भी इनवर्टर और जेन सेट इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उपकरणों से गर्मी से तो छुटकारा मिल ही रहा है साथ में व्यवसाय बचाने में भी मदद मिल रही है। फिलहाल बाजार में दो हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के इनवर्टर उपलब्ध हैं।