बिजली बनाने वाली कंपनी एनटीपीसी अगले 10 वर्षों में कोयला आयात पर 15 अरब डॉलर खर्च करेगी। कंपनी ने ग्लोबल बाजार में कोयले की कीमतों में आई 19 माह की रिकॉर्ड गिरावट को देखते हुए यह योजना बनाई है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए एनटीपीसी विदेशों से 15 अरब डॉलर मूल्य के 15 करोड़ मीट्रिक टन कोयले के आयात के लिए 5 से10 वर्ष के खरीद सौदे कर सकती है।
कंपनी के मुताबिक इस खरीद के लिए उसे 100 डॉलर प्रति टन के हिसाब से भुगतान करना पड़ सकता है। कंपनी का कहना है कि ग्लोबल बाजार में कोयले की कीमत जिस स्तर पर है, उसे देखते हुए अभी से भविष्य के सौदे करना फायदेमंद रहेगा। घरेलू स्तर पर कोयले आपूर्ति के भारी संकट से गुजर रही एनटीपीसी बिजली उत्पादन का निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रही है।