अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग की ओर से एयर इंडिया को दिए जाने वाले नए ड्रीमलाइनर विमान 787 की पहली परीक्षण उड़ान सफल रही। यह उड़ान अमेरिका के दक्षिणी कैरोलीना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संपन्न हुई।
बोइंग ने इस बारे में बताया है कि करीब पांच घंटे तक चली परीक्षण उड़ान सफल रहने के साथ ही इस विमान को अब टेक्सास भेजा जाएगा, जहां इसके ऊपर एयर इंडिया का चिह्न और नाम लिखने का काम पूरा किया जाएगा।
इसके बाद यह विमान वापस बोइंग के दक्षिणी कैरोलीना संयंत्र में लौटेगा, जहां से इस साल के मध्य भारत को इसकी आपूर्ति की जाएगी। परीक्षण के दौरान विमान के कंट्रोल और संचालन प्रणाली समेत हर हिस्से की उड़ान भरने से पहले, उड़ान के दौरान तथा हवाई अड्डे पर उतारे जाने के समय कड़ी जांच की गई।
उड़ान के दौरान विमान केबिन में हवा के दबाव, संचार प्रणाली तथा सुरक्षा उपकरणों की भी गहन जांच परख की गई। इसके साथ ही विमान के सभी इंजनों को उड़ान के दौरान बंद करके दोबारा चालू किया गया, ताकि यदि उनमें किसी भी तरह की कमी रह गई हो तो उसका पता लगाया जा सके।
बोइंग के कैरोलीना संयंत्र के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक जेके जोंस ने परीक्षण उड़ान की सफलता पर कहा कि यह बोइंग कंपनी के लिए काफी गैरव भरा क्षण रहा है। अप्रैल में बनकर तैयार हुआ यह विमान अब एयर इंडिया के बेडे़ में शामिल किए जाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है।