दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख निजी कंपनी भारती एयरटेल ने चौथी पीढ़ी की मोबाइल सेवा 4जी सेवा के लिए अग्रणी कंपनी क्वालकॉम के साथ करार किया है। कंपनी इसके लिए वह 16.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। करार के तहत एयरटेल क्वालकॉम ब्रॉडबैंड वेंचर के दो भारतीय सहयोगियों से 26 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। शेष हिस्सेदारी क्वालकॉम बेचेगी।
क्वालकॉम ने वर्ष 2010 में हुई नीलामी में 4 जी के लिए बीडब्ल्यूए लाइसेंस पर करीब एक अरब डॉलर का भुगतान किया था। इसके बाद उसने अपनी कंपनी में से 26 प्रतिशत हिस्सेदारी ग्लोबल होल्डिंग कॉरपोरेशन और ट्यूलिप टेलीकॉम को 5.8 करोड़ डॉलर में बेच दी थी। एयरटेल इन दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी लेगी। एयरटेल के पास कोलकाता, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र के लिए बीडब्ल्यूए लाइसेंस है। इसके तहत वह कोलकाता और कर्नाटक दूरसंचार सर्किलों में 4 जी सेवा शुरू कर चुकी है।