विदेशी बाजारों में उतार चढ़ाव और स्थानीय स्तर पर ग्राहकी नहीं आने के बावजूद घरेलू सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में मामूली तेजी आई। स्थानीय स्तर पर सोना 20 रुपये चढ़कर 29,530 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये उठकर 54,000 रुपये प्रति किलो रही।
लंदन में सोना 1,558.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। पिछले दिवस न्यूयार्क में यह 1,561.08 डॉलर प्रति औंस था। इस दौरान चांदी 0.13 फीसदी बढ़कर 27.92 डॉलर प्रति औंस बोली गई। डीलरों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में मामूली तेजी देखी गई है। यूनान और यूरो मंडल को लेकर व्याप्त आशंकाओं से सोने की तेजी पर ब्रेक लग रहा है।
स्थानीय स्तर पर ऊंची कीमत से ग्राहकी नहीं आने और रुपये में जारी गिरावट के बावजूद सोना 20 रुपये चढ़कर 29,530 रुपये प्रति 10 रहा। गिन्नी 23,800 रुपये प्रति के पिछले दिवस पर टिकी रही। चांदी हालांकि सिक्का लिवाली 61,000 और बिकवाली 62,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। कारोबारियों का कहना है कि ऊंची कीमत की वजह से ग्राहक बाजार से लगातार दूर बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी उठापटक और रुपये में जारी गिरावट से भी ग्राहक सतर्क हो गए हैं।