विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   Business archives ›   Diesel-LPG-subsidy-to-maintain-the-logical

सब्सिडी को तर्कसंगत बनाए सरकार

Market Updated Fri, 25 May 2012 12:00 PM IST
Diesel-LPG-subsidy-to-maintain-the-logical
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल कीमतों में की गई वृद्धि की आलोचना करते हुए उद्योग संगठनों ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताया है। उद्योग संगठनों ने कहा है कि वित्तीय घाटा कम करने की कोशिशों के तहत सरकार को डीजल और रसोई गैस पर सब्सिडी को तर्कसंगत बनाना चाहिए। पेट्रोल के दाम बढ़ाना बढ़ती ईंधन सब्सिडी का समाधान नहीं हो सकता है। मालूम हो कि बुधवार रात से तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 7.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए।


आम आदमी पर बढ़ेगा भारः एसोचैम
उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि सुस्त पड़ चुकी घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए यह वृद्धि घातक साबित होगी। एसोचैम ने कहा है कि बढ़ते राजकोषीय घाटे को कम करने के प्रयासरत सरकार को पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से कोई बड़ी राहत नहीं मिलने वाली है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला कदम साबित होगा। उसने कहा है कि इससे न सिर्फ मुद्रास्फीति बढ़ेगी, बल्कि आम आदमी पर भार और बढ़ जाएगा।


संगठन ने कहा है कि डीजल पर सब्सिडी का दबाव सरकार पर बना रहेगा। सरकार को किसानों के लक्षित समूह, रेलवे और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के लिए ईंधन को छोड़कर डीजल की कीमतों को प्रशासनिक नियंत्रण से मुक्त करना चाहिए। जिससे अर्थव्यवस्था पर सब्सिडी का भार कम होगा।

'गैर कृषि उपयोग के डीजल पर सब्सिडी घटे'
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा है कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से बढ़ते ईंधन सब्सिडी का समाधान नहीं हो सकता है। उसने सरकार से तेल सब्सिडी के बिल में कमी करने के उद्देश्य से डीजल और रसोई गैस पर सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने का आग्रह किया है। सीआईआई ने कहा है कि डीजल के दोहरी मूल्य प्रणाली लागू की जानी चाहिए, जहां गैर कृषि उपयोग के डीजल पर सब्सिडी कम होनी चाहिए।

उसने कहा है कि रसोई गैस सब्सिडी पर भी त्वरित पहल करने की आवश्यकता है। रसोई गैस के शहरी उपभोग पर से सब्सिडी चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए। संगठन ने कहा है कि केरोसिन गरीबों के लिए ईंधन का काम करता है। इसलिए कुछ समय तक इस पर सरकारी सहयोग की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें