विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने एयर इंडिया के लिए ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट का सफल परीक्षण किया है।
बोइंग ने बताया कि यह परीक्षण साउथ कैरोलिना में किया गया। यहां से इसे टैक्सास भेजा जाएगा, जहां इस पर एयर इंडिया का नाम और लोगो आदि छापा जाएगा। 2012 के मध्य तक इसकी आपूर्ति एयर इंडिया को कर दी जाएगी। बोइंग के लगभग 5,000 कर्मचारियों ने इस विमान की परीक्षण उड़ान का सजीव प्रसारण देखा।