पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से तेल-गैस कंपनियों के शेयरों में चौतरफा लिवाली के चलते घरेलूू शेयर बाजार पिछली गिरावट से उबरते हुए 1.72 फीसदी की मजबूती पर बंद हुए। यह 30 मार्च के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त रही। बीएसई का सेंसेक्स 274.20 अंक चढ़कर 16 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ 16,222.30 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 85.75 अंक ऊपर 4,921.40 अंक पर रहा। रुपये के संभलने से भी बाजार को बल मिला।
मुद्रा बाजार में रुपया भी शुरुआती गिरावट से उबरा। शेयर बाजार के बंद होने के समय यह कल के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती पर कारोबार कर रहा था। बाजार धारणा इससे मजबूत हुई। करीब 85 अंक की तेजी लेकर 16,033.90 अंक पर खुला सेंसेक्स बीच कारोबार में 16252.37 अंक के ऊंचे और 15934.77 अंक के नीचे में रहकर आखिर में पिछले दिवस के 15,948.10 अंक की तुलना में 1.72 प्रतिशत मजबूत रहा।
करीब 30 अंक की बढ़त के साथ 4,863.40 अंक पर शुरू हुआ निफ्टी बीच सत्र में 4,931.90 अंक के ऊपरी और 4,830.15 अंक के निचले दायरे में रहकर आखिर में पिछले दिवस के 4,835.65 अंक की तुलना में 1.77 प्रतितशत बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई समूह में बैंकिंग, तेल-गैस, टेक और तथा धातु वर्ग के शेयरों की अगुवाई में सभी समूह सूचकांक हरे निशान पर बने रहे। बीएसई का मिडकैप 44.58 अंक ऊपर 5,874.78 अंक पर और स्मॉलकैप 46.61 अंक ऊपर 6,284.84 अंक पर रहा।
पेट्रोल कंपनियों ने रुपये में आई गिरावट के कारण तेल आयात पर हो रहे नुकसान का हवाला देते हुए बुधवार रात से पेट्रोल कीमतों में साढे़ सात रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने की घोषणा कर दी। तेल वर्ग के शेयरों में इससे करीब 2 प्रतिशत की तेजी आई। सेंसेक्स में ओएनजीसी ने सबसे ज्यादा 5.74 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
भारती एयरटेल 5.62 प्रतिशत मुनाफे के साथ दूसरे नंबर पर और एचडीएफसी 4.38 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रही। इसके साथ ही जिंदल स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, विप्रो, एलएंडटी, आरआईएल, इनफोसिस, महिंद्रा, बजाज ऑटो, स्टरलाइट, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा पावर, आईटीसी, डीएलएफ, टाटा स्टील, कोल इंडिया, गेल और सिप्ला के शेयर भी लाभ में रहे। नुकसान उठाने वालों में मारुति 0.53, टीसीएस 0.34, भेल 0.26, सन फार्मा 0.25, हिन्दुस्तान यूनि 0.22 और हीरो मोटोकॉर्प 0.19 प्रतिशत घाटे में रही।