ग्लोबल बाजार में नरमी और स्थानीय स्तर पर रुपये की कमजोरी से मांग नहीं आने के कारण घरेलू सराफा बाजार में सुस्ती देखी गई। सराफा बाजार में सोना 30 रुपये घटकर 29,510 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 300 रुपये उतरकर 53,900 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना पिछले दिवस की तुलना में 0.1 प्रतिशत उतरकर 1,555.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान, चांदी 1.5 फीसदी फिसलकर 27.72 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि यूरोपीय संघ के यूरो कर्ज संकट का समाधान ढूंढ़ने में विफल रहने की आशंका से यूरो पर बने दबाव की वजह से सोने में गिरावट आई है। उनका कहना है कि अब सोने को भी सुरक्षित निवेश के तौर पर नहीं देखा जा रहा है, जिसके कारण निवेशक इसके प्रति आकर्षित नहीं हो रहे हैं।